ग्रेटर नोएडा में एक महिला की डिलीवरी के दौरान डॉक्टर की गंभीर लापरवाही सामने आई। 14 नवंबर 2023 को बैक्सन अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में लगभग आधा मीटर लंबा कपड़ा छोड़ दिया गया। इसके कारण महिला डेढ़ साल तक पेट दर्द और तकलीफ से जूझती रही।
पीड़ित परिवार ने कई अस्पतालों में जांच कराई, लेकिन लगातार रिपोर्ट्स नॉर्मल आने के कारण समस्या का सही पता नहीं चला। 22 अप्रैल 2025 को कैलाश अस्पताल में सर्जरी के दौरान कपड़ा बाहर निकाला गया।
मामले की शिकायत बैक्सन अस्पताल मैनेजमेंट और गौतम बुद्ध नगर के CMO को दी गई, लेकिन जांच में विलंब और मामले को दबाने की कोशिश की गई। कोर्ट के आदेश पर अब CMO और 6 अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। FIR में डॉ. अंजना अग्रवाल, डॉ. मनीष गोयल, स्वामी, CMO नरेंद्र कुमार, डॉ. चंदन सोनी और डॉ. आशा किरन चौधरी शामिल हैं।
इस गंभीर घटना ने चिकित्सा और अस्पताल प्रशासन में जवाबदेही और सुरक्षा की जरूरत को उजागर किया है। जांच अभी जारी है।
- Log in to post comments