2 वर्षों में 29,000 से अधिक डॉक्टर, इंजीनियर और अकाउंटेंट पाकिस्तान छोड़कर गए, आसिम मुनीर ‘ब्रेन गेन’ बयान पर ट्रोल

आसिम मुनीर ‘ब्रेन गेन’ बयान पर ट्रोल!

पाकिस्तान में लगातार प्रतिभा पलायन का संकट गहराता जा रहा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 2 वर्षों में लगभग 5,000 डॉक्टर, 11,000 इंजीनियर और 13,000 अकाउंटेंट देश छोड़कर विदेश चले गए हैं, जिससे कुल संख्या लगभग 29,000 से अधिक हो गई है। 

ये पलायन आर्थिक परेशानी, राजनीतिक अस्थिरता और बेहतर पेशेवर अवसरों की तलाश से प्रेरित है, और अब यह केवल मजदूर ही नहीं बल्कि उच्च शिक्षित प्रोफेशनल्स तक फैल चुका है। 

इस बीच पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने हाल ही में यह पलायन “ब्रेन ड्रेन” न कहलाकर “ब्रेन गेन” बताया था, जिससे सोशल मीडिया पर उन्हें व्यापक आलोचना और मज़ाक का सामना करना पड़ा। 

विशेषज्ञों और आलोचकों का कहना है कि ऐसी प्रवृत्ति देश की आर्थिक और सामाजिक क्षमताओं को कमजोर कर सकती है, क्योंकि अब युवाओं और शिक्षित पेशेवरों को अपने करियर के बेहतर अवसर विदेश में तलाशने पड़ रहे हैं।

Category