नए साल से पहले दिल्ली में ऑपरेशन ‘आघात’, 285 गिरफ्तार, इंटरस्टेट गैंग का भंडाफोड़

नए साल से पहले दिल्ली में ऑपरेशन ‘आघात’, 285 गिरफ्तार, इंटरस्टेट गैंग का भंडाफोड़

नए साल से पहले दिल्ली पुलिस ने संगठित अपराध पर बड़ा प्रहार किया। ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत शहरभर में रातभर छापेमारी की गई, जिसमें 285 आरोपी गिरफ्तार किए गए और बड़ी मात्रा में हथियार, नकदी और अवैध सामान जब्त किया गया।

इस अभियान में साउथ-ईस्ट जिले में सक्रिय अपराधियों और आपराधिक नेटवर्क पर नकेल कसी गई। पुलिस ने अंतरराज्यीय ऑटो लिफ्टर गिरोह का पर्दाफाश किया और चोरी की कई गाड़ियाँ बरामद कीं। एक्साइज, NDPS और जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 504 लोगों को निवारक हिरासत में लिया गया और 116 अपराधियों को अन्य मामलों में गिरफ्तार किया गया।

इस दौरान 21 पिस्टल, 20 जिंदा कारतूस, 27 चाकू, 12,258 क्वार्टर अवैध शराब और 6.01 किलो गांजा बरामद हुआ। जुए के मामलों में 2.30 लाख रुपये नकद, 310 मोबाइल फोन, 231 दोपहिया और 1 चारपहिया वाहन जब्त किए गए।

शहादरा में गिरफ्तार आरोपी कमरयाब के कब्जे से दिल्ली-NCR से चोरी की गई चार गाड़ियाँ मिलीं। पूछताछ में उसने बताया कि वह मेरठ का रहने वाला है और अपने साथियों के साथ मिलकर वाहन चोरी करता था और इन्हें यूपी और राजस्थान में बेचता था।

Category