नई दिल्ली में अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े 1xBet ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई चर्चित हस्तियों से जुड़ी 7.93 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच की हैं। इस कार्रवाई में पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा और कुछ फिल्मी हस्तियों के नाम सामने आए हैं।
जांच एजेंसी के अनुसार, ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की गई है। ED का आरोप है कि अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet के प्रचार और उससे जुड़े लेन-देन के जरिए बड़ी मात्रा में गैरकानूनी धन अर्जित किया गया।
सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले भी इसी मामले में क्रिकेटर शिखर धवन और सुरेश रैना से जुड़ी करोड़ों रुपये की संपत्तियां अटैच की जा चुकी हैं। एजेंसी का कहना है कि यह नेटवर्क देश और विदेश में फैले ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट से जुड़ा हुआ है, जिसके जरिए अवैध कमाई को अलग-अलग माध्यमों से वैध दिखाने की कोशिश की गई।
ED यह भी जांच कर रही है कि प्रचार गतिविधियों, ब्रांड एंडोर्समेंट और डिजिटल लेन-देन के जरिए किन-किन माध्यमों से पैसे का प्रवाह हुआ। एजेंसी के अनुसार, इस मामले में कुछ और बड़े नाम भी जांच के दायरे में हैं और आने वाले दिनों में और कार्रवाई हो सकती है।
फिलहाल, जांच जारी है और ED ने स्पष्ट किया है कि कानून के तहत दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
- Log in to post comments