ज़ोमैटो के संस्थापक दीपिंदर गोयल ने कंपनी की पैरेंट फर्म इटरनल (Eternal) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। यह जानकारी कंपनी की ओर से बुधवार को दी गई।
कंपनी में हुए इस बड़े नेतृत्व परिवर्तन के तहत ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर सिंह ढिंडसा को इटरनल का नया सीईओ नियुक्त किया गया है। वहीं, दीपिंदर गोयल अब कंपनी में वाइस-चेयरमैन (उपाध्यक्ष) की भूमिका निभाएंगे।
इटरनल ने बताया कि यह बदलाव कंपनी की दीर्घकालिक रणनीति और क्विक-कॉमर्स सेक्टर पर बढ़ते फोकस के तहत किया गया है। ब्लिंकिट के विस्तार और ग्रोथ में अहम भूमिका निभाने वाले ढिंडसा अब पूरे समूह के संचालन की जिम्मेदारी संभालेंगे।
दीपिंदर गोयल की अगली भूमिका को लेकर फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है, हालांकि कंपनी ने कहा है कि वे आगे भी इटरनल की रणनीति और दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाते रहेंगे।
- Log in to post comments