बिहार के सीतामढ़ी जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। शुक्रवार सुबह जिले के झझिहाट गांव के पास हुए एक सड़क हादसे में 13 वर्षीय ऋतेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आसपास मौजूद लोग मदद करने के बजाय सड़क पर बिखरी मछलियाँ लूटते नजर आए।
जानकारी के मुताबिक, एक पिकअप वैन ने ऋतेश की बाइक को टक्कर मार दी। बारिश से सड़क गीली होने के कारण पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में ऋतेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पिकअप वैन में बड़ी मात्रा में मछलियाँ लदी हुई थीं, जो सड़क पर फैल गईं।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोग और राहगीर घायल या मृत किशोर की ओर ध्यान देने के बजाय मछलियाँ बटोरने में जुट गए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कीचड़ और पानी में लोग मछलियाँ उठा रहे हैं, जबकि कुछ ही दूरी पर ऋतेश का शव पड़ा हुआ है और उसका परिवार शोक में डूबा खड़ा है।
सूचना मिलने पर पुपरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाया। पुलिस ने पलटी हुई पिकअप वैन को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और लापरवाह ड्राइविंग के साथ-साथ हादसे के बाद लोगों के अमानवीय व्यवहार की भी पड़ताल की जा रही है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में ऋतेश की उम्र को लेकर भी अलग-अलग दावे सामने आए हैं, जिस पर पुलिस ने स्पष्ट किया कि तथ्यों की पुष्टि की जा रही है।
यह घटना न केवल सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है, बल्कि हादसों के बाद लोगों की संवेदनहीनता और गिरते मानवीय मूल्यों को भी उजागर करती है।
- Log in to post comments