घने कोहरे और गंभीर वायु प्रदूषण के चलते सोमवार सुबह दिल्ली में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। दृश्यता लगभग शून्य तक गिरने से सड़क यातायात प्रभावित हुआ, जबकि सुबह की कई उड़ानों में देरी हुई और कई को रद्द करना पड़ा। मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, सुबह का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कोहरे के कारण कम से कम 66 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि करीब 60 ट्रेनें देरी से चलीं। दिल्ली की पहले से खराब वायु गुणवत्ता और बिगड़ते मौसम ने हालात और गंभीर कर दिए। राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘सीवियर प्लस’ श्रेणी में पहुंच गया और 456 का स्तर पार कर गया। सोमवार तड़के अशोक विहार में AQI 500 दर्ज किया गया। आनंद विहार और अक्षरधाम क्षेत्रों से सामने आए दृश्यों में इलाकों पर जहरीली स्मॉग की मोटी परत छाई दिखी, जहां AQI 493 रहा, जो ‘सीवियर’ श्रेणी में आता है।
द्वारका में भी इसी तरह के हालात देखे गए, जहां AQI 469 दर्ज किया गया। AQI मानकों के अनुसार 51-100 ‘संतोषजनक’, 101-200 ‘मध्यम’, 201–300 ‘खराब’, 301-400 ‘बहुत खराब’, 401-450 ‘गंभीर’ और 451-500 ‘गंभीर प्लस’ माना जाता है। सोशल मीडिया पर साझा वीडियो में दिल्ली-एनसीआर के बड़े हिस्सों में घना कोहरा छाया दिखा, जिससे दृश्यता लगभग शून्य हो गई और ड्राइविंग बेहद खतरनाक हो गई। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली कई उड़ानें खराब दृश्यता के कारण रद्द करनी पड़ीं। एयर इंडिया की 20 से अधिक उड़ानें और इंडिगो की कई सेवाएं सुरक्षा कारणों से ग्राउंड की गईं। एयर इंडिया ने बयान में कहा, “आज सुबह दिल्ली में घने कोहरे के कारण खराब दृश्यता से सभी एयरलाइंस की उड़ानें प्रभावित हुई हैं। हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं और सुरक्षित होते ही संचालन बहाल करेंगे। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कुछ उड़ानें रद्द की गई हैं।” इंडिगो ने भी उड़ानों के रद्द और विलंब को लेकर परामर्श जारी किया। एयरलाइन ने कहा, “घने कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो गई है, जिससे उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है। सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए दिनभर कुछ उड़ानें एहतियातन रद्द की जा सकती हैं।”
स्पाइसजेट ने भी परिचालन प्रभावित होने की जानकारी दी और यात्रियों से अपनी उड़ान स्थिति जांचने की अपील की। दिल्ली एयरपोर्ट ने भी यात्रियों के लिए परामर्श जारी कर संभावित देरी की चेतावनी दी और हवाई अड्डे के लिए निकलने से पहले संबंधित एयरलाइन से संपर्क करने की सलाह दी। उधर, भारतीय रेलवे के दिल्ली मंडल में भी कोहरे का असर पड़ा, जहां करीब 60 ट्रेनें देरी से चलीं, कुछ कई घंटे पीछे रहीं। इस बीच, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने जहरीली हवा के लंबे समय तक संपर्क में रहने से गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों की चेतावनी दी है। समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में एक विशेषज्ञ ने लोगों से सुबह के समय बाहर टहलने या व्यायाम से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि केवल अत्यंत आवश्यक होने पर ही बाहर निकलें, वह भी दिन में बाद में, जब धूप प्रदूषकों को फैलाने में मदद करती है। बाहर निकलने वालों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य बताया गया।
- Log in to post comments