पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के टैंक जिले में मंगलवार को हुए एक IED विस्फोट में एक SHO समेत 6 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि पुलिस का बख्तरबंद वाहन पूरी तरह नष्ट हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिसकर्मियों का काफिला नियमित गश्त पर था, तभी सड़क किनारे लगाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) में जोरदार धमाका हुआ। धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मृतकों में एक स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) भी शामिल है।
सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि इस हमले के पीछे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकियों का हाथ होने की आशंका है। हालांकि, अब तक किसी संगठन ने आधिकारिक रूप से हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पाकिस्तान में हाल के महीनों में सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किए जा रहे हमलों में तेजी देखी जा रही है, जिससे देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
- Log in to post comments