विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट कर किया आत्मीय स्वागत
विधायक श्रीमती दीप्ति किरण माहेश्वरी ने उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल माननीय आनंदीबेन पटेल जी के उदयपुर अल्प प्रवास के दौरान उनसे शिष्टाचार भेंट कर आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इस अवसर पर विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने प्रदेश की सामाजिक, सांस्कृतिक एवं विकास संबंधी गतिविधियों की जानकारी साझा की तथा महामहिम राज्यपाल के दीर्घ प्रशासनिक अनुभवों से प्रेरणादायी मार्गदर्शन प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि माननीय आनंदीबेन पटेल का जनसेवा के प्रति समर्पण, सशक्त नेतृत्व और संवेदनशील प्रशासनिक दृष्टिकोण हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
भेंट के दौरान माननीय आनंदीबेन पटेल ने स्वर्गीय श्रीमती किरण माहेश्वरी के साथ अपने गहन आत्मीय संबंधों का स्मरण करते हुए उनके साथ जुड़े अनेक अनुभव एवं संस्मरण साझा किए। उन्होंने स्वर्गीय किरण माहेश्वरी के सार्वजनिक जीवन, संगठनात्मक क्षमता एवं जनकल्याण के प्रति समर्पण को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने इस आत्मीय संवाद को अविस्मरणीय बताते हुए कहा कि माननीय राज्यपाल का स्नेह, मार्गदर्शन और प्रेरणा जनप्रतिनिधियों को समाज सेवा के पथ पर और अधिक दृढ़ता से आगे बढ़ने की ऊर्जा प्रदान करता है।
- Log in to post comments