#ubnews

2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले डीएमके गठबंधन के भीतर कांग्रेस की “सत्ता में हिस्सेदारी” को लेकर बातचीत तेज हो गई है। इसी क्रम में सीटों के बंटवारे पर भी नए सिरे से मोलभाव शुरू हो गया है। कांग्रेस जहां 40 सीटों को अपने लिए आदर्श मान रही है, वहीं डीएमके फिलहाल 32 सीटें देने को तैयार है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने अपनी मांग घटाकर 38 सीटों तक ला दी है।

Tags