हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के संगड़ाह उपमंडल स्थित हरिपुरधार में शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे एक निजी बस गहरी खाई में गिर गई, जिससे अब तक 8 यात्रियों की मौके पर ही मौत की पुष्टि हुई है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और आशंका जताई जा रही है कि संख्या बढ़ सकती है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार “जीत कोच (जीत/जीत कोच, जिसे स्थानीय स्तर पर ‘जीत कोच’ कहा जाता है)” नाम की यह बस कुपवी/कुपवी क्षेत्र के कुपवी से शिमला की ओर जा रही थी। हादसा उस समय हुआ जब बस हरिपुरधार बाजार से निकलने के मात्र 100 से 200 मीटर आगे बढ़ी थी। इसी दौरान चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और बस सड़क से फिसलते हुए गहरी खाई में जा लुढ़की।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने राहत अभियान तेज़ कर दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के बयान के मुताबिक अब तक 5 शव खाई से बाहर निकाले जा चुके हैं, और अन्य यात्रियों को निकालने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। संगड़ाह, राजगढ़ और ददाहू सहित आसपास के इलाकों से राहत और बचाव दलों को तुरंत मौके पर भेजा गया है।
बस में तीन दर्जन (30 से 40) से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से कई को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में पहुँचाया जा रहा है, जहां उनका इलाज जारी है।
- Log in to post comments