अंबेडकर नगर जनपद के थाना कोतवाली जलालपुर पुलिस ने कोडीन युक्त कफ सिरप सप्लाई प्रकरण में बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को वांछित अभियुक्त नसीम हैदर पुत्र स्व. अब्बास अली निवासी मोहल्ला जाफराबाद, कस्बा व थाना जलालपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। पुलिस के अनुसार चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि कोडीन कफ सिरप सप्लाई मामले में वांछित आरोपी जीजीआईसी स्कूल के पास घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और समय करीब 11:45 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया।
बताया गया कि आवेदक शैलेन्द्र प्रताप सिंह, औषधि निरीक्षक द्वारा 19 नवंबर को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 525/25 दर्ज कराया गया था, जिसमें आरोपी पर प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध सप्लाई का गंभीर आरोप है। तहरीर दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश कर रही थी।
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के बाद विधिक कार्यवाही करते हुए उसे माननीय न्यायालय रवाना कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि कोडीन आधारित प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई युवाओं को नशे की ओर धकेलने वाले नेटवर्क का हिस्सा होती है, ऐसे में आरोपी की गिरफ्तारी नशे के अवैध कारोबार पर एक महत्वपूर्ण प्रहार है। पुलिस का दावा है कि इस गिरफ्तारी से मामले में आगे की कार्रवाई और अन्य संबंधित लोगों तक पहुँचने में भी मदद मिलेगी। इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेलभेजा गया
- Log in to post comments