बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) में बीजेपी+ गठबंधन ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही नगर निगम पर करीब 25 साल से चला आ रहा ठाकरे परिवार का दबदबा खत्म हो गया है। यह नतीजा महाराष्ट्र की राजनीति में बड़े बदलाव के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में बीजेपी+ की यह जीत 2019 की राजनीतिक हार का बदला मानी जा रही है। चुनाव नतीजों के बाद समर्थकों में जश्न का माहौल है, वहीं विपक्ष के लिए यह बड़ा झटका साबित हुआ है।
राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, देश की सबसे अमीर नगर निगम मानी जाने वाली BMC का बजट कई राज्यों से भी ज्यादा है, ऐसे में यहां सत्ता हासिल करना रणनीतिक और आर्थिक दोनों दृष्टि से बेहद अहम माना जाता है।
- Log in to post comments