दिल्ली–बागडोगरा इंडिगो फ्लाइट में ब*म की धमकी, 230 यात्रियों के साथ लखनऊ में आपात लैंडिंग

दिल्ली–बागडोगरा इंडिगो फ्लाइट में ब*म की धमकी, 230 यात्रियों के साथ लखनऊ में आपात लैंडिंग

दिल्ली से बागडोगरा जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में रविवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब विमान के अंदर हाथ से लिखी बम की धमकी मिलने के बाद उसे लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

विमान ने चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, लखनऊ पर सुरक्षित लैंडिंग की। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बम की धमकी टिश्यू पेपर पर हाथ से लिखे संदेश के रूप में विमान के टॉयलेट में मिली। सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) रजनीश वर्मा ने बताया कि नोट में विमान में बम होने का दावा किया गया था।

धमकी मिलने के तुरंत बाद विमान के क्रू ने संबंधित एजेंसियों को सूचना दी, जिसके बाद एहतियातन फ्लाइट को लखनऊ डायवर्ट करने का फैसला लिया गया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सुबह करीब 8:46 बजे इसकी जानकारी दी गई थी। इसके बाद सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल अपनाते हुए विमान ने करीब 9:17 बजे लखनऊ में सुरक्षित लैंडिंग की।

लैंडिंग के बाद विमान को मुख्य टर्मिनल से दूर आइसोलेशन बे में ले जाया गया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते, CISF और स्थानीय पुलिस की टीमों ने विमान को घेरकर गहन जांच शुरू की।

अधिकारियों के मुताबिक, विमान में कुल 230 यात्री सवार थे, जिनमें 222 वयस्क और 8 शिशु शामिल थे। इसके अलावा विमान में दो पायलट और पांच केबिन क्रू सदस्य मौजूद थे। निकासी के दौरान किसी भी यात्री को चोट या मेडिकल इमरजेंसी नहीं आई।

अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है और धमकी की सत्यता की पुष्टि की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की जानकारी साझा की जाएगी।

गौरतलब है कि हाल के महीनों में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है। क्रिसमस के आसपास हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी एक बम धमकी ईमेल के जरिए मिली थी, जो एक फ्लाइनास फ्लाइट से जुड़ी थी। उस मामले में भी विमान सुरक्षित उतरा था और जांच के बाद कोई खतरा नहीं पाया गया था।

सुरक्षा एजेंसियां अब इंडिगो फ्लाइट में मिली हाथ से लिखी धमकी के स्रोत का पता लगाने में जुटी हैं। अधिकारियों ने दोहराया है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और अगर धमकी फर्जी पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इंडिगो एयरलाइंस की ओर से अभी इस घटना पर कोई विस्तृत बयान जारी नहीं किया गया है।

Category