नागपुर से छांगुर बाबा धर्मांतरण रैकेट का अहम आरोपी गिरफ्तार

छांगुर बाबा

छांगुर बाबा से जुड़े कथित धर्मांतरण रैकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने उसके करीबी सहयोगी इधु इस्लाम को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी महाराष्ट्र एटीएस, उत्तर प्रदेश एटीएस और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

जांच एजेंसियों के अनुसार, इधु इस्लाम इस पूरे धर्मांतरण नेटवर्क में फंडिंग और लॉजिस्टिक सपोर्ट की जिम्मेदारी संभाल रहा था। आरोप है कि वह विभिन्न माध्यमों से धन जुटाने, उसे नेटवर्क तक पहुंचाने और लोगों की आवाजाही व ठहरने की व्यवस्था में सक्रिय रूप से शामिल था।

सूत्रों का कहना है कि इधु इस्लाम की भूमिका केवल आर्थिक सहायता तक सीमित नहीं थी, बल्कि वह नेटवर्क के संचालन और विस्तार में भी अहम कड़ी था। उसकी गिरफ्तारी के बाद एजेंसियां उससे नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों, विदेशी व घरेलू फंडिंग स्रोतों और धर्मांतरण के तरीकों को लेकर गहन पूछताछ कर रही हैं।

बताया जा रहा है कि इस मामले में पहले भी कई सुराग मिले थे, जिसके बाद विभिन्न राज्यों की एजेंसियों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया। सुरक्षा एजेंसियों को उम्मीद है कि इधु इस्लाम से पूछताछ के बाद छांगुर बाबा धर्मांतरण रैकेट से जुड़े कई और नामों का खुलासा हो सकता है।

फिलहाल आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आगे की जांच की जा रही है और आने वाले दिनों में इस मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है।

Category