मेसी का कोलकाता दौरा स्टेडियम में अव्यवस्था और गिरफ्तारी के साथ समाप्त हुआ।
कार्यक्रम के आयोजक सताद्रु दत्ता को कुप्रबंधन के आरोपों में कोर्ट से जमानत नहीं मिली, जिसके बाद उन्हें 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
85 हजार दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में भीड़ ने सीटें उखाड़ दीं, वस्तुएं फेंकीं और गोल पोस्ट के जाल तोड़ दिए। हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जांच के आदेश दिए और रिफंड का आश्वासन दिया।
यह पूरा घटनाक्रम कोलकाता में मेसी के प्रति गहरे जुनून के बीच सामने आया, हाल ही में लगाए गए 70 फीट ऊंचे मेसी के प्रतिमा ने इस दीवानगी को और उजागर किया। वहीं, कुछ लोगों ने भारतीय कप्तान सुनील छेत्री को ऐसे सम्मान न मिलने पर भी सवाल उठाए।
- Log in to post comments