“दिल्ली को दुल्हन बनाएंगे”-पाकिस्तानी लश्कर आ*तंकी का फिर भड़काऊ बयान, इस्लामाबाद के दावों पर सवाल

“दिल्ली को दुल्हन बनाएंगे”-पाकिस्तानी लश्कर आ*तंकी का फिर भड़काऊ बयान, इस्लामाबाद के दावों पर सवाल

पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी, जिसे पहले पाकिस्तानी सेना ने निर्दोष नागरिक बताकर पेश किया था, एक बार फिर सामने आया है। उसने भारत के खिलाफ भड़काऊ और हिंसक धमकियां दी हैं, जिससे पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठनों को लेकर इस्लामाबाद के दावों पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

लश्कर-ए-तैयबा का यह आतंकवादी अब्दुल रऊफ, जो संगठन के सरगना हाफिज सईद का करीबी और अमेरिका द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादी है, हाल ही में एक वीडियो में उग्र भाषण देते हुए नजर आया। इस दौरान उसने भारत पर हमले की खुली धमकी देते हुए कहा कि “दिल्ली को दुल्हन बनाया जाएगा।”

गौरतलब है कि भारत की ऑपरेशन सिंदूर के बाद जिसमें मुरिदके स्थित लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय मरकज़-ए-तैयबा को नष्ट किया गया और कई आतंकवादी मारे गए पाकिस्तानी सेना ने अब्दुल रऊफ को एक आम नागरिक बताया था।

हालांकि, मुरिदके में मारे गए आतंकियों की जनाज़ा नमाज़ का नेतृत्व खुद अब्दुल रऊफ ने किया था। इस दौरान पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों की मौजूदगी की भी रिपोर्ट सामने आई थीं। उसका ताज़ा वीडियो अब पाकिस्तान के उस पूरे कथानक को कटघरे में खड़ा करता है।

अपने भाषण में रऊफ ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के कमजोर पड़ने के दावों को खारिज किया और कहा कि वहां का “संघर्ष” अभी खत्म नहीं हुआ है, बल्कि और तेज होगा। उसने चेतावनी दी कि जो लोग इसे समाप्त मान रहे हैं, वे भ्रम में हैं।

लश्कर के सह-संस्थापक और हाफिज सईद के साले अब्दुल रहमान मक्की का हवाला देते हुए रऊफ ने दावा किया कि संगठन का लक्ष्य अब भी भारत की राजधानी पर कब्जा करना है। उसने “ग़ज़वा-ए-हिंद” जैसे चरमपंथी नारे भी दोहराए, जिन्हें आतंकी संगठन भारत के खिलाफ हिंसा को ठहराने के लिए इस्तेमाल करते रहे हैं।

रऊफ ने भारत की सैन्य क्षमताओं पर भी निराधार टिप्पणियां कीं। उसने राफेल लड़ाकू विमानों, एस-400 वायु रक्षा प्रणाली और ड्रोन को बेअसर बताया और दावा किया कि भारतीय वायुसेना पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने की हिम्मत नहीं करेगी।

इसके साथ ही उसने पाकिस्तान को इस्लामी देशों में “एकमात्र वास्तविक परमाणु शक्ति” बताया—जो एक उग्रवादी और भ्रामक प्रचार का हिस्सा माना जा रहा है।

सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि यह वीडियो पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा की निरंतर सक्रियता, खुले संचालन और उसे मिलने वाले वैचारिक व संस्थागत समर्थन का ताज़ा सबूत है।

Category