सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला! सोमवार को उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत पर आएगा आदेश

सोमवार को उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत पर आएगा आदेश

सुप्रीम कोर्ट सोमवार, 5 जनवरी 2026 को 2020 के दिल्ली दंगों मामले में उमर खालिद, शरजील इमाम और पांच अन्य आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाएगा। ये आरोपी उन दंगों के कथित “मास्टरमाइंड” बताए गए हैं, जिनमें 53 लोग मारे गए और 700 से अधिक घायल हुए।

दिल्ली पुलिस ने अदालत में कहा कि ये दंगे अचानक नहीं हुए बल्कि योजनाबद्ध थे, और इस हिंसा के पीछे इन आरोपियों की साजिशकारी भूमिका थी। वहीं, आरोपियों के वकीलों का कहना है कि उन्हें जमानत मिलनी चाहिए क्योंकि अभी तक सुनवाई जारी है और उन्हें न्यायिक प्रक्रिया में शामिल होने का अधिकार है।

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई दिसंबर 2025 में पूरी कर दी थी और अब निर्णय सोमवार को आने की संभावना है। इस फैसले के बाद ही पता चलेगा कि आरोपी जमानत पर रिहा होंगे या जेल में रहेंगे।

Category