अखिल गोगोई 2026 में फिर शिवसागर से लड़ेंगे चुनाव, ‘100 फीसदी’ जीत का दावा

अखिल गोगोई का ऐलान: 2026 में फिर शिवसागर से चुनाव, ‘100 फीसदी’ जीत का दावा

असम के प्रमुख नेता और विधायक अखिल गोगोई ने घोषणा की है कि वे 2026 के असम विधानसभा चुनाव में एक बार फिर शिवसागर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इस दौरान उन्होंने अपनी जीत को लेकर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि वे “100 फीसदी” जीत दर्ज करेंगे।

शिवसागर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान गोगोई ने समर्थकों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे जनता के मुद्दों को लगातार उठाते रहेंगे और क्षेत्र के विकास के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने किसानों, मजदूरों, युवाओं और आम लोगों से जुड़े मुद्दों को अपनी प्राथमिकता बताया।

अखिल गोगोई ने कहा कि शिवसागर की जनता ने उन्हें पहले भी भरपूर समर्थन दिया है और उन्हें विश्वास है कि आने वाले चुनाव में भी लोग उनके साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने दावा किया कि उनकी राजनीतिक ताकत जनता के भरोसे और जमीनी काम पर आधारित है।

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, शिवसागर सीट असम की राजनीति में अहम मानी जाती है और गोगोई की दोबारा उम्मीदवारी से यहां चुनावी मुकाबला दिलचस्प होने की संभावना है। 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले उनके इस ऐलान को राजनीतिक तैयारियों की शुरुआती रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।

Category